दंगल-4 का विशाल आयोजन 8 फरवरी से


पहलवानों की 9 टीमें आएगी


गोपद एक्सप्रेस
----------------


सिंगरौली। दंगल सीजन- 4 का  विशाल आयोजन शनिवार 8 फरवरी से वैढ़न स्थित  रामलीला मैदान में  दोपहर 12 बजे से शुभारंभ किया जायेगा। दंगल में विभिन्न राज्यों की  9 पहलवानों की टीमें सिंगरौली के लोगों का कुश्ती में अपने अपने दाव पेंच के जौहर से मनोरंजन करेंगे।  आयोजन समिति की संरक्षक पूर्व  महापौर श्रीमती प्रेमवती खैरवार ने  बताया  कि   उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि  जनअभियान परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष( राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) प्रदीप पाण्डेय, पूर्व मंत्री विजय शाह, भाजपा प्रदेश मंत्री एवं चुरहट विधायक सरतेन्दु तिवारी,  राज्य सभा सांसद अजय प्रताप सिंह, सांसद रीति पाठक, भाजपा  के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद गोटिया, , मध्यप्रदेश आदिवासी  विकास आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र मरावी, राज्यसभा सांसद रामशकल बैस, पूर्व सांसद सोनभद्र छोटेलाल  खैरवार, सिंगरौली विधायक रामलल्लू बैश्य,  नगर निगम  सिंगरौली की पूर्व महापौर प्रेमवती खैरवार, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य गिरीश द्विवेदी बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। आयोजन कमेटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने शुक्रवार को दोपहर  सर्किट हाउस  में आयोजित प्रेसवार्ता में  बताया कि  दंगल 4 में  नेपाल से थापा पहलवान,  काला पहलवान, रंजीत सिंह समेत 9 पहलवानों की टीमें आ रही है। जिससे दो महिला पहलवान भी आ रही है।  बताया गया कि पहलवानों में मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, बिहार एवं जम्मू कश्मीर के पहलवान आयेंगे। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य गिरीश द्विवेदी, पूर्व महापौर प्रेमवती खैरवार, आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, प्रवीण तिवारी,  संतोष  सोनी पूर्णमासी , भारतेंदु पाण्डे,  केके शाह, लक्ष्मी शाह,  पूर्व पार्षद अनारकली, रमेश दूबे, सुरेश पाण्डेय फौजी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।